Jamshedpur LBSM college program: जमशेदपुर के कंरंडीह स्थित LBSM कॉलेज में विश्व आत्महत्या निवारण दिवस के उपलक्ष्य पर एक वर्क शॉप का आयोजन किया गया, उपस्थित विशेषज्ञ ने इस सम्बंध में कई जानकारियो को शिक्षकों व छात्रों के साथ साझा किया।
वर्तमान समय में पूरे देश में आत्महत्याओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है युवा पीढ़ी कई कारणों से मौत को गले लगा रहे हैं, इस भाग दौड़ की जिंदगी में लोग मानसिक तनाव से गुजरने लगे है नशे की और अग्रसर होते जा रहे हैं ऐसे में थक हार कर जीवन से निराश होकर लोग आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते हैं। विश्व आत्महत्या दिवस पर कंरंडीह स्थित एल बी एस एम कॉलेज में एक वर्क शॉप का आयोजन किया गया।
इस वर्कशॉप में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक गिरी ने मानसिक तनाव से किस प्रकार से बाहर निकलना है, आत्महत्या जैसी घटनाओं पर किस तरह से विराम लगे इस पर सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी देते हुए उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को इस नकारात्मक सोच को अपने जीवन से दूर निकालने के कई टिप्स दिए, इतना ही नहीं उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को अपने आसपास ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को पहचानने व उन्हें किस प्रकार से इस तनाव से बाहर निकालना है इस संबंध में जागरूक किया।
*नोट: किसी प्रकार की खबर या विज्ञापन देने हेतू 8853249993 नंबर पर कॉल या वॉट्स्ऐप करें*