Jamshedpur: कदमा नील सरोवर छठ घाट विवाद के घेरे में आ गया है। एक महिला इसे अपना ज़मीन बताते हुए दावा किया है। महिला ने कहा की पहले यह निल बांध हुआ करता था। इसको स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने छठ घाट बनाया है। अब इस नील बांध के वारिश उनकी बहू और पुत्री ने विरोध जताया है। महिला ने कहा कि अगर छठ पर्व मनाने की बात कहे तो वह 2 दिन का पर्व है, इससे हमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जब हमारे पिताजी थे तब यह सब कभी नहीं हुआ और आज हमारे पीता जी के गुजरने के बाद मंत्री जी अपना फोटो लगाकर यह सारा कार्यक्रम कर रहे है जिसका हम पूरा विरोध करते हैं। हमारे पास हाई कोर्ट के ऑर्डर के साथ-साथ जमीन के सारे कागज़ादी मौजूद है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41