Jamshedpur: स्कूल में बच्चे गलती करे तो शिक्षक उनकी गलती पर एकाद थप्पड़ मार दिया करते हैं. या कान खींच दिया करते हैं ताकि बच्चे दोबारा वैसी गलती ना करे. लेकिन कदमा स्थित डीबीएमएस हाई स्कूल के शिक्षक ने छात्र को इस कदर पीटा जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है. फिलहाल इस घटना के विरोध में अभिभावकों औऱ जमशेदपुर अभिभावक संघ द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
जानिए क्या है पूरा मामला
घटना 9 नवंबर की है, जहां डीबीएमएस स्कूल की कक्षा 8 का छात्र दिलशाद आलम को शिक्षक द्वारा बुरी तरह उसकी पिटाई कर दी जाती है. इस संबंध में जमशेदपुर अभिभावक संघ से अध्यक्ष उमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि. 9 नवंबर को अजय राय द्वारा क्लास में पढ़ाया जा रहा था. उसी दौरान क्लास के अंदर छात्र द्वारा बात चित की जा रही थी. क्लास में आवाज आने के बाद शिक्षक ने क्लास में बात करने से मना किया. लेकिन फिर भी छात्र द्वारा क्लास के अंदर बात-चीत की जा रही थी. लेकिन दोबारा जब शिक्षक ने क्लास में बात चित करने की आवाज सुनी तो शिक्षक ने दिलशाद आलम की बुरी तरह से पिटाई कर दी. शिक्षक द्वारा मुक्के से दिलशाद के पिठ, सर, चेहरे पर बुरी तरह पिटाई कर दी जाती है. जिससे उससे गंभीर चोट लग जाती है. वहीं शिक्षक की पिटाई से दिलशाद बुरी तरह घायल हो जाता है. और एक सप्ताह के बाद भी उसका दर्द कम नहीं होता. जिसके बाद शिक्षक के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया गया है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41