Jamshedpur: जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते रात हुई फायरिंग मामले में कई लोगों के नाम सामने आ रहे है। जुगसलाई प्रखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अभिजीत सिंह ने शुक्रवार को जुगसलाई पोस्ट ऑफिस रोड में अपने एवं अपने समर्थकों पर हुई फायरिंग के लिए सन्नी सिंह सरदार, जुगसलाई पांडेय मुहल्ला निवासी मोहित पांडेय, बागबेड़ा निवासी रॉकी मिश्रा एवं गोलू पाइ के साथ दस-ग्यारह अज्ञात लोगों को जिम्मेवार ठहराय है. अभिजीत ने बताया है कि उसकी उक्त लोगों से कोई पुरानी दुश्मनी नहीं, हालांकि अभिजीत ने बताया कि 15 अगस्त को उन लोगों के जुगसलाई कुंवर सिंह चौक के पास उसकी स्कूटी में कार से धक्का मार दिया था. उसने उन्हें स्टेशन रोड पर प्रदीप मिश्रा चौक के पास पकड़ने की कोशिश की तो वे लोग दोबारा उसकी गाड़ी में धक्का मार कर बर्मामाइंस की ओर भाग गये थे.
इस घटना के संबंध में अभिजीत ने बताया कि गुरुवार को वह कुंवर सिंह चौक से जुगसलाई गुरुद्वारा के सामने स्थित अपने घर लौट रहा था, तभी एक कार ने रांग साइड में आकर उनकी स्कूटी में ठोकर मार दिया, जिससे उसे चोट लगी. उधर कार में सवार लोग वहां से भाग निकले, लेकिन उसने उन्हें प्रदीप मिश्रा चौक के पास पकड़ा और उनको कार के सामने गाड़ी खड़ी कर रोकने की कोशिश की, लेकिन वे गाड़ी को धक्का देते हुए बर्मामाइंस की ओर भाग गये, हालांकि कार के बैक ग्लास पर हिंदी में लिखा ‘ब्राह्मण’ शब्द एवं गाड़ी का नंबर नोट कर लिया. अभिजीत ने बताया कि बाद में उसने इस संबंध में जुगसलाई थाना में मामला दर्ज करा दिया है. अभिजीत ने बताया कि शुक्रवार को हुई फायरिंग में सन्नी सिंह सरदार, मोहित पांडेय, रॉकी मिश्रा, गोलू पाइ के साथ अन्य अज्ञात लोग ही शामिल थे.