Jamshedpur: झारखण्ड राज्य के मंत्री मिथलेश ठाकुर गुरुवार कों जमशेदपुर पहुंचे जहाँ मिथिला समाज द्वारा आयोजित एक बैठक मे वें शामिल हुए वहीँ बैठक के उपरांत उन्होंने मीडिया से बातचीत की, उन्होने कहा की जिले भर मे मिथिला समाज के निवासियों की संख्या लाखों मे है, और इनकी कुछ प्रमुख समस्याएं है जो निवर्त्तमान भाजपा के सांसद ने पूरा नहीं किया है.
उन्होंने कहा की आज तक शहर से मिथिलांचल के लिए दो ट्रेनों की मांग की गई थी जो पूरी नहीं हुई साथ ही झारखण्ड राज्य के परीक्षाओं मे मिथिला भाषा कों भी शामिल किये जाने की मांग मिथिला समाज के द्वारा उठाया गया है, उन्होंने कहा की अगर इस क्षेत्र से जनता का आशीर्वाद इंडी गठबंधन के प्रत्याशी कों मिलता है तो निश्चित तौर पर मिथिला समाज के सवाल संसद मे पहूंचेंगे और उनका समाधान भी होगा.