Jamshedpur: जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बोड़ाम के सैकड़ों ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन कर राज्य सरकार के नाम उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा।
इस दौरान बताया गया की 5 वर्ष पहले सड़क चौड़ीकरण के नाम पर बोड़ाम क्षेत्र में 100 से अधिक ग्रामीणों की जमीन को राज्य सरकार ने अधिग्रहण किया था, सड़क का निर्माण कार्य तो पूरा हो गया मगर ग्रामीण आज भी मुआवजे की मांग को लेकर सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं। वही ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता बिमल बैठा ने कहा कि बोड़ाम क्षेत्र के 100 से अधिक परिवार आज भुखमरी की कगार पर है, उनकी जमीन को राज्य सरकार ने अधिग्रहण कर लिया है और मुआवजे के नाम पर सिर्फ आश्वासन दे रही है। ऐसे में अभी ग्रामीण अपने हक और अधिकार को लेकर एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। अगर इन लोगों को मुआवजा नहीं मिलता है तो ग्रामीणों की आवाज को बुलंद करने के लिए भाजपा सड़क से सदन तक लड़ाई को लड़ने का काम करेगी।