Jamshedpur: (Jamshedpur girl deepfake video) हाल के दिनों में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ की तस्विर औऱ वीडियो सोशल मीडिया पे खुब वायरल हुई थी. जिसका अभिनेताओं ने पूर जोर विरोध किया था. हालांकि पुलिस द्वारा मामले की जांच भी की जा रही है. लेकिन इन सबके बीच झारखंड में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें विधि महतो भी डीपफेक वीडियो की शिकार हो गई है. इस मामले में विधि महतो ने मंत्री चंपई सोरेन से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने जांच का आदेश दे दिया है.
आदित्यपुर थाना में मामला दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार आदित्यपुर थाना की रहने वाली विधि महतो ने आदित्यपुर थाना में एक मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार विधि महतो सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है. विधि ने आदित्यपुर थाना मामला दर्ज कराते हुए लिखा है कि मेरे इंस्टाग्राम आईडी से किसी ने मेरी फोटो को गलत तरीके से वीडियो में जोड़कर पोस्ट किया गया था, जिसकी जानकारी मुझे कुछ दोस्तों से मिली . जब मैने देखा तो मुझे पता चला कि मेरे चेहरे को इस्तेमाल कर मुझे बदनाम करने की कोशिश की है. इश पोस्ट से मै डिप्रेशन में चली गई हू. विधि ने पुलिस से आग्रह किया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही विधी ने साइबर थाना में भी इसकी शिकायत दर्ज करा दी है. वहीं विधी ने सोशल मीडिया एक्स पर मंत्री चंपई सोरेन से भी शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. जिसका जवाब देते हुए चंपई सोरेन ने भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41