Jamshedpur: जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एन एस एस विग एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की एनएसएस विंग एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में स्पेशल कैंप के छठे दिन स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ किश्वर आरा के संदेश से हुआ। उन्होंने एन एस एस की छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए स्वास्थ्य जांच के महत्व पर प्रकाश डाला। एन एस एस कोऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति ने अपने स्वागत संदेश में समय पर स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए पूरे शिविर की जानकारी दी तथा यू रिपोर्ट से जुड़ने की सलाह दी। यू रिपोर्ट एडवोकेसी प्रोग्राम एवम निशुल्क जांच शिविर का आयोजन राष्ट्रीय राजदूत अभिषेक कुमार के नेतृत्व में हुआ जहां नेत्र, कान, पैथोलॉजी, gynaecology आदि में 500 से अधिक बच्चों ने भाग लेकर जांच सिविल को सफल बनाया। शिविर में जनरल फिजिशियन डॉक्टर एन आर सिंह ,आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर अहिदूर रहमान, इयर स्पेशलिस्ट डॉ रानी कुमारी, गायनिक होम्योपैथिक डॉक्टर रेनू शर्मा ,डॉक्टर एस आर के कमलेश, राजकुमार शर्मा आदि ने भाग लिया। शिविर को सफल बनाने में एन एस एस कोऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति, डॉ डी पुष्प लता, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ छगनलाल अग्रवाल एवं राष्ट्रीय राजदूत अभिषेक कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई ।साथ ही धन्यवाद ज्ञापन नस एस एस पदाधिकारी डॉ सुनीता कुमारी ने किया।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41