Jamshedpur : जमशेदपुर में चुनाव संपन्न होते ही आपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी होने लगी है। उलीडीह में युवक की हत्या के बाद अब टेल्को थाना क्षेत्र में भी एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिरसानगर के निवासी सुनील सिंह (44) को अपराधियों ने उस वक्त गोली मारी, जब वह फिजियोथेरेपी कराने के लिए साकची जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और सुनील को तुरंत टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना में सुनील का साथी गुलशन भी घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है।
परिजनों के अनुसार, घटना के समय सुबह करीब 11 बजे वे फिजियोथेरेपी के लिए घर से निकले थे और उनके साथ गुलशन भी था। दोनों स्कूटी से जा रहे थे, कि सीटू तालाब के पास अपराधियों ने अचानक उन पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और आरोपियों की तलाश जारी है।
Pakistan Protest:भारत माता की जय के नारों से गूंजा साकची, पाकिस्तान के झंडे का दहन
Pakistan Protest/जमशेदपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू सैलानियों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में रविवार को साकची में जबरदस्त...