Jamshedpur Event/जमशेदपुर: सुरभि संस्था द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी होली के अवसर पर अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 15 मार्च को साकची स्थित रविंद्र भवन में होगा। इस वर्ष सम्मेलन का 25वां संस्करण होगा, जिसमें देशभर के चर्चित हास्य कवि अपनी रचनाओं से श्रोताओं को हंसी और व्यंग्य का भरपूर आनंद देंगे।

इस विशेष आयोजन में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से नामी कवि भाग लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश करेंगे, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
हास्य कवि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ समाज और देश की परिस्थितियों पर व्यंग्य के माध्यम से जागरूक करना है। सुरभि संस्था बीते 25 वर्षों से इस परंपरा को निभाती आ रही है, जिससे यह सम्मेलन झारखंड के प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक बन चुका है।