Jamshedpur: जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर कमिटी का चुनाव 18 फरवरी को होने जा रहा है. आगामी 18 फरवरी को सुबह 8 बजे से आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम में कमिटी का चुनाव होने वाला है जिसको लेकर एम भास्कर राव ने कहा कि इस बार चुनाव एक मिसाल कायम करेगी, पूरे जमशेदपुर में बसे आंध्रा वासियों को एकजुट करना और युवाओं को आगे बढ़ाना हमरा लक्ष्य होगा।
चुनाव पदाधिकारी एम बाला सुब्रमण्यम और टी शशि कुमार क देखरेख में चुनाव होना है। इस बार अध्यक्ष के एक पद के लिए तीन लोग चुनाव मैदान में है. इसमें वर्तमान अध्यक्ष वीडी गोपाल कृष्णा, एम भाष्कर राव और वेंकटेश्वर राव शामिल है.
महासचिव के एक पद के लिए दो लोग एसवी दुर्गा प्रसाद शर्मा और एम प्रकाश राव ने प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन भरा है कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए वी विजय कुमार और एन रामकृष्ण राव के बीच सीधा मुकाबला होना है. करीब 2200 मतदाता इसमें भाग लेंगे.
दूसरी ओर, चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एम भाष्कर राव और महासचिव एम् प्रकाश राव ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. भाष्कर राव ने कहा है कि मंदिरम तेलुगु समुदाय के लिए एक धार्मिक और गौरवपूर्ण स्थान है और वे लोग प्रतिज्ञा करते हैं कि वे किसी भी कीमत पर इसकी प्रतिष्ठा को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41