Jamshedpur Couple Suicide: झारखंड के जमशेदपुर में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक प्रेमी युगल का दर्दनाक अंत हो गया। दोनों ने बुधवार सुबह पटमदा थाना क्षेत्र के पोकलाबेड़ा गांव के पास जंगल में एक ही पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
3 महीने से थे साथ, अचानक उठाया खौफनाक कदम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक और युवती पिछले तीन महीनों से लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रह रहे थे। स्थानीय लोगों को सुबह जंगल में दो शव लटकते दिखे, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने किया पंचनामा, पोस्टमार्टम को भेजे गए शव
सूचना मिलते ही पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा।
इस दौरान युवक के परिजनों से पूछताछ भी की गई। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के पीछे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है। मोबाइल फोन, मैसेज और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की भी जांच की जाएगी ताकि यह पता चल सके कि इस आत्मघाती कदम के पीछे व्यक्तिगत, पारिवारिक या सामाजिक दबाव था या कोई अन्य कारण।
इलाके में शोक का माहौल
घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों अक्सर एक साथ देखे जाते थे लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि मामला ऐसा मोड़ ले लेगा।