Jamshedpur : जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में तैनात 39 वर्षीय आरक्षी जोहन सिंह की अक्टूबर 2023 में हुई संदिग्ध मौत के मामले में एक साल बाद थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. गोलमुरी पुलिस ने परिजनों के शक के आधार और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर 3 पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया है, आरक्षी संदीप राम, हवलदार कन्हाई राम और राजदेव उरांव पर हत्या का आरोप लगाया है. गोलमुरी थाना प्रभारी बंश नारायण सिंह के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पहले इस घटना को सीढ़ियों से गिरकर हुई अस्वाभाविक मौत माना गया था. लेकिन अब नए तथ्य सामने आए हैं.
गोलमुरी थाना पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है और तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है. घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आरक्षी जोहन सिंह की मौत वास्तव में कैसे हुई.