Jamshedpur Civic Issues: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा साहू ने मंगलवार को टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) के महाप्रबंधक आर.के. सिंह से एग्रिको स्थित अपने आवासीय कार्यालय में मुलाकात कर क्षेत्र की गंभीर जनसमस्याओं पर चिंता जताई। इस दौरान उन्होंने जनजीवन से जुड़ी कई मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर नाराजगी जताई और इनके शीघ्र समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव भी उपस्थित रहे।विधायक साहू ने बताया कि टाटा लीज क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं की घोर अनदेखी की जा रही है, जिससे आम लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने विशेष रूप से सड़कों और नालियों की नियमित सफाई न होने, ड्रेनों के जाम रहने और बरसात में जलजमाव की गंभीर स्थिति की ओर ध्यान दिलाया। उनका कहना था कि नालों की सफाई के बाद निकाली गई गंदगी को वहीं छोड़ दिया जाता है, जिससे वह फिर से नालियों में चली जाती है और समस्या बनी रहती है।उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अधिकतर खेल मैदानों और खाली स्थानों में घास की कटाई वर्षों से बंद है, जिससे ये स्थान उपयोग में नहीं आ पा रहे हैं।
कई कम्युनिटी सेंटर जर्जर स्थिति में हैं, जहां न तो गेट हैं और न ही हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था। वेस्ट वॉटर मैनेजमेंट की स्थिति और भी खराब है — सीवरेज पाइप लाइनें जाम हैं और चेंबर टूटे हुए हैं, जिससे बारिश में गंदा पानी घरों में घुसता है।विधायक ने कहा कि सड़कों की मरम्मत बहुत धीमी गति से हो रही है और पूर्व में की जाने वाली फॉगिंग व कीटनाशक छिड़काव जैसी गतिविधियां अब पूरी तरह बंद हो गई हैं। इससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति बेहद दयनीय है और खेल मैदानों की देखरेख भी नहीं हो रही है।
बिजली कनेक्शन, स्ट्रीट लाइट और जलापूर्ति कनेक्शन जैसे कामों में भी अत्यधिक देरी हो रही है।उन्होंने यह भी बताया कि टाटा स्टील द्वारा बनाए गए कई सामुदायिक भवनों और शौचालयों में अब तक पानी और बिजली की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है। बाराद्वारी में अस्थायी बांस-बल्लियों से बने डिवाइडर को दुर्घटना की आशंका बताते हुए उन्होंने वहां स्थायी डिवाइडर बनाने की मांग की।पेयजल आपूर्ति पर भी उन्होंने सवाल उठाए और कहा कि बरसात में गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है। जलापूर्ति का समय बिना सूचना के बदला जा रहा है, जिससे लोग परेशान हैं।
उन्होंने सुझाव दिया कि बाराद्वारी प्लॉट ऑनर एसोसिएशन का मैदान जी-टाउन मैदान की तर्ज पर विकसित किया जाए, जिसमें ओपन जिम और वॉकिंग ट्रैक जैसी सुविधाएं हों।एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान को विधानसभा क्षेत्र का ‘सेंट्रल पॉइंट’ बताते हुए उन्होंने वहां शौचालय, शेड, बैठने की व्यवस्था और मैदान सौंदर्यीकरण की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही भुइंयाडीह वाटर प्लांट से बीपीएल परिवारों को जल कनेक्शन देने की प्रक्रिया की जानकारी मांगी और मोहरदा प्लांट से मिलने वाले पानी की गुणवत्ता सुधारने की अपील की।
उन्होंने टिनप्लेट, हावड़ा ब्रिज, कालीमाटी रोड और गोलचक्कर जैसी जगहों पर जलजमाव की पुरानी समस्याओं का स्थायी समाधान करने की मांग की। अंत में, टिनप्लेट काली मंदिर मार्केट में प्रवेश द्वार निर्माण को लेकर पहले दिए गए आवेदन की स्थिति पर भी जानकारी ली।