Jamshedpur Burglary Arrests: बिष्टुपुर थाना अंतर्गत डायगोनल रोड स्थित पंचभवन में 10 जुलाई की मध्य रात्रि हुई लाखों की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी के गहनों का हिस्सा, चांदी के सिक्के, नगद राशि और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
SIT गठित कर हुई कार्रवाई
वारदात के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (पूर्वी सिंहभूम) के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर और सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्य और खुफिया सूचना के आधार पर त्वरित छापेमारी की गई और पांच अपराधियों को उनके संभावित ठिकानों से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी और उनके ठिकाने
- रोहित राव उर्फ लल्ला (21 वर्ष), बलदेव बस्ती, जुगसलाई
- अमन कुमार उर्फ राहुल (26 वर्ष), बागबेड़ा कॉलोनी
- विकास दास उर्फ अंडा बच्चा (19 वर्ष), बलदेव बस्ती, जुगसलाई
- आकाश पात्रो उर्फ एजे (27 वर्ष), गाड़ाबासा, बागबेड़ा
- रजनीश लाल (54 वर्ष), एग्रिको शिव सिंह बगान, मूल निवासी – नालंदा, बिहार
बरामद सामान की सूची
- 15 चांदी के सिक्के
- 3 टूटी हुई सोने की चूड़ियाँ (हीरे जड़ी)
- ₹31,500 नगद
- 5 मोबाइल फोन
अपराधियों का आपराधिक इतिहास
- अमन उर्फ राहुल पर पूर्व में 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं
- रोहित उर्फ लल्ला और विकास उर्फ अंडा बच्चा पर 2-2 मामले दर्ज
- रजनीश लाल पर 1 मामला दर्ज
जांच जारी, अन्य मामलों में खुलासे की संभावना
पुलिस इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आशंका है कि ये अन्य चोरी कांडों में भी शामिल हो सकते हैं। इस कार्रवाई को पुलिस ने एक बड़ी सफलता बताया है, जिससे क्षेत्र में बढ़ते चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।