Jamshedpur building collapse : बिष्टुपुर ट्रैफिक सिग्नल के पास स्थित ‘लक्ष्मी मेंशन’ नामक बहुमंजिला जर्जर भवन एक बड़े हादसे को न्योता दे रहा है। मंगलवार को इस इमारत में संचालित श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के सिटी ऑफिस में दो बार खतरनाक घटनाएं हुईं, जिसमें बड़ी जानमाल की क्षति होते-होते टल गई।सुबह कार्यालय खुलने के कुछ समय बाद ही चांसलर चैंबर की छत भरभराकर गिर गई। छत का मलबा ठीक उसी स्थान पर गिरा, जहां से मात्र एक मीटर की दूरी पर कर्मचारी कार्यरत थे। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। भवन की स्थिति इतनी खराब है कि कई जगह पानी रिस रहा है और छत से टपकते पानी को रोकने के लिए बाल्टियां लगाई गई हैं।घटना से लोग अभी संभले भी नहीं थे कि एक घंटे के भीतर ही वेटिंग एरिया का छज्जा भी टूटकर नीचे गिर गया। सौभाग्य से उस समय वहां कोई अभिभावक मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।यह भवन वर्ष 1936 में निर्मित हुआ था और 6 जुलाई 2021 को जेएनएसी और भवन निर्माण विभाग द्वारा इसे ‘कंडम’ घोषित किया जा चुका है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।मंगलवार को कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में इस इमारत में कोई गंभीर हादसा हो सकता है।
JMM district meeting : सरायकेला में झामुमो की विस्तारित बैठक, संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का संकल्प
JMM district meeting : मंगलवार को सरायकेला जिला परिषदन सभागार में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की जिला समिति की विस्तारित...