Jamshedpur bjp leader abhay singh got bail: भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह को जुगसलाई के मामले में भी जमानत मिल गयी है। सोमवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार की अदालत से उनको बेल दे दिया। हालांकि, जमानत मिलने के बाद भी भाजपा नेता अभय सिंह की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। अभय सिंह के खिलाफ साकची थाना में चंद्रशेखर कुमार ने रंगदारी का मामला दर्ज करा रखा है। वहीं मानगो थाना में भी अभय सिंह के खिलाफ रंगदारी मांगने और जमीन हड़पने की प्राथमिकी दर्ज है। आपको बता दें कि पिछले दिनों जमशेदपुर के कदमा के शास्त्रीनगर में हुई हिंसा के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी लेकिन जमानत मिलने के एक दिन पहले ही पुलिस ने जुगसलाई में 15 अप्रैल को हुई पथराव और हिंसा की घटना में उनको भी आरोपी बनाते हुए कोर्ट में दस्तावेज पेश कर दी थी। इसके बाद से उनको जेल से ही प्रोडक्शन करा दिया गया था, जिसके बाद कदमा हिंसा मामले में जमानत मिलने के बाद भी वे रिहा नहीं हो पाये थे लेकिन अब सोमवार को जमशेदपुर कोर्ट से ही बेल मिल गयी, जिसके बाद उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। इस मामले में भाजपा नेता अभय सिंह के पक्ष में केस की पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश झा ने की और दलील दी कि इस मामले में कस्टडी में रखकर पूछताछ की स्थिति नहीं है। जो आरोपी है, वह केस को फेस करेंगे। इस मामले के आरोपियों को एडीजे 2 से पहले ही जमानत मिल चुकी है। इस कारण उनको जेल में नहीं रखा जा सकता है। इस बहस को सही मानते हुए कोर्ट ने जमानत प्रदान कर दी।
जुगसलाई मामले में जमानत मिलने के बाद भी भाजपा नेता अभय सिंह की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. अभय सिंह के खिलाफ साकची थाना में चंद्रशेखर कुमार ने रंगदारी का मामला दर्ज करा रखा है. वहीं मानगो थाना में भी अभय सिंह के खिलाफ रंगदारी मांगने और जमीन हड़पने की प्राथमिकी दर्ज है.