Jamshedpur : जमशेदपुर के टाटा जू में ब्लैकबग और नीलगाय के बाड़ा का उद्घाटन टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विस के वाईसी प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने किया.
सेंट्रल जू अथॉरिटी से अनुमति मिलने के बाद 2019 से ही टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, लगातार टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क द्वारा वन्य प्राणियों से लेकर उनके आश्रय गृह तक में बदलाव किया जा रहा है इसी कड़ी में ब्लेकबग ओर नीलगाय के बाड़े का उद्घाटन वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी के हाथों किया गया उन्होंने बताया कि लगातार टाटा जू में बदलाव किया जा रहा है,एंट्रेंस से लेकर रख रखाव में बदलाव किया गया है.