Jamshedpur BJP sankalp yatra: प्रदेश भाजपा के द्वारा राज्य भर मे चलाये जा रहे संकल्प यात्रा के तहत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा मंगलवार कों जमशेदपुर मे आयोजित की गई, जहाँ साकची स्थित बोधि सोसाइटी मैदान मे विशाल जनसभा कों उन्होंने सम्बोधित किया.
इस जनसभा मे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जिले के सांसद विद्दूत वरन महतो समेत सैकड़ों की संख्या मे भाजपा के तमाम प्रकोष्ठ के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे, सभी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का गरमजोशी से स्वागत किया, अपने भाषण के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा की केंद्र मे नरेंद्र मोदी की सरकार देश कों विकास और उन्नति के मार्ग पर लेकर जा रहे हैं जबकि राज्य की हेमंत सरकार राज्य कों गर्त मे धकेल रही है, देश भर मे अंत्योदय तक तमाम योजनाएं पहऊंचाई जा रहीं है, जबकि राज्य की सरकार तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं कों बंद कर रही है, उन्होने कहा की राज्य मे भ्रस्टाचार चरम सीमा पर है, आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार हो रहे है और राज्य की पुलिस केवल राज्य सरकार कों राजस्व दिलवाने मे जुटी है, वहीँ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर इडी द्वारा किये जा रहे जाँच मामले मे उन्होंने कहा की पांच समन के बाद भी मुख्यमंत्री जाँच से भाग रहे है और इस कारण उन्होने राज्य के राज्यपाल कों पत्र लिखकर इसपर करवाई करने की मांग भी की है.
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41