Jamshedpur: जमशेदपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर द्वारा आगामी 22 जनवरी राम मंदिर की स्थापना को लेकर और 24 जनवरी मतदाता दिवस को लेकर भालूबासा भवन में एक बैठक की गई।
बैठक में झारखंड के तमाम प्रदेशों से प्रदेश अध्यक्षों को आमंत्रण दिया गया था। जिसमें आगामी चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री गुंजन यादव भी उपस्थित थे। बैठक में राम मंदिर की स्थापना 22 जनवरी को होने वाली है इसे लेकर या फैसला किया गया कि वह प्रदेश का कोई भी नागरिक अयोध्या नहीं जाएगा बल्कि जिस स्थान पर रहता है उसे ही अयोध्या नगरी बनाने की चेष्टा की जाएगी जैसे कि बागबेड़ा भालू भाषा जमशेदपुर के प्रत्येक क्षेत्र को अयोध्या बनाने की चेष्टा की जाएगी जिससे कि पूरा शहर राममय हो जाए।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41