Jamshedpur Bhajan Festival: जमशेदपुर के शिवभक्तों के लिए इस श्रावण मास की दूसरी सोमवारी एक विशेष भक्ति अवसर लेकर आ रही है। श्री नीलकंठ महादेव संघ द्वारा 21 जुलाई को नौवें भव्य भजन संध्या और महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारी का शुभारंभ गुरुवार को विधिवत भूमि पूजन के साथ ट्रांसपोर्ट मैदान, एग्रिको में किया गया।
भूमि पूजन के साथ तैयारियों को मिली गति
संघ के सभी सदस्य आयोजन स्थल पर एकत्र हुए जहां संघ के वरिष्ठ सदस्य अरविंद कुमार द्वारा पूजा-अर्चना की गई, जिसे पंडित विकास पांडेय ने वैदिक विधि से सम्पन्न कराया। भूमि पूजन के साथ ही आयोजन की व्यापक रूपरेखा तय कर तैयारी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
पहली बार एग्रिको में होगा आयोजन‚ बढ़ती भीड़ के मद्देनज़र बदला स्थान
इस वर्ष आयोजन स्थल को पुराने स्थान ओल्ड बाराद्वारी मैदान‚ साकची से स्थानांतरित कर ट्रांसपोर्ट मैदान‚ एग्रिको में लाया गया है। संघ के सदस्य अरविंद कुमार ने बताया कि शिवभक्तों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है।
भक्ति संध्या में होंगे रितेश पांडेय और सिद्धि पाठक
इस आयोजन की विशेषता यह है कि मुंबई से प्रसिद्ध भजन गायक रितेश पांडेय और बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका सिद्धि पाठक इस दिन अपनी भक्तिपूर्ण प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर करेंगे। पूरे आयोजन को अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ सम्पन्न करने की तैयारी की जा रही है।
हजारों श्रद्धालुओं के लिए महा भंडारे का आयोजन
भजन संध्या के दौरान विशाल महा भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि भंडारे से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम विवरण जल्द ही आमजन के साथ साझा किया जाएगा।
संघ के सदस्यों में दिखा उत्साह‚ नगर में बनी श्रद्धा की लहर
भूमि पूजन के इस अवसर पर संघ के अनेक सक्रिय सदस्य—पंकज साव, बालकृष्ण, जितेंद्र, रणवीर मंडल, मुनीम, अजीत, मंजीत, विकास, रवि, रंजीत, राजभुवन, राजू, मनोज, विशाल, बापी, सोनू, संतोष, पवन, अमित, दिलीप और बिट्टू—विशेष रूप से उपस्थित रहे। आयोजन को लेकर शहरवासियों और श्रद्धालुओं में गहरा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति इसे न सिर्फ धार्मिक पर्व बल्कि सामाजिक एकता की मिसाल के रूप में प्रस्तुत करने को लेकर प्रतिबद्ध है