Jamshedpur : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही पुलिस पूरे रंग में आ गई है। एक ओर जहां, शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है, वहीं फोर्स की आमद के बाद उनके ठहराव स्थलों को भी परखा जा रहा है। इसके साथ ही शहर में भी जबरदस्त चेकिंग अभियान का दौर शुरू कर दिया गया है, जिसमें वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
चुनाव आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों की तिथियां घोषित किए जाते ही जिले में भी आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य में प्रथम चरण में 13 नवंबर को ही मतदान होना है, जिसके चलते पुलिस शुरूआती दौर में ही पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। शुक्रवार देर रात बागबेड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव के नेतृत्व पर पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। छेत्र के सभी प्रमुख प्वाइंटों पर वाहनों की जांच-पड़ताल की। विशेषकर दुपहिया वाहनों एवं कारों के डिग्गी खुलवाकर जांच की गई।