Jamshedpur: बागबेड़ा के निचले ईलाके के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है। जिनके घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है उनकी परेशानी अब बढ़ गई है। अगर बारिश का कहर इसी तरह से जारी रहेगा तब इन ईलाके के लोगों को अपने घरों को खाली कर दूसरे जगहों पर शरण लेने को मजबूर होना पड़ेगा।
बागबेड़ा के निचले ईलाके के घरों में पानी का प्रवेश कर जाना कोई नई बात नहीं है। प्रत्येक साल इस तरह की समस्या होती है। प्रत्येक साल जिला प्रशासन इनकी सुध लेता है और इनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात करता है, लेकिन अबतक नतिजा ज्यों का त्यों है। वहीं पीड़ितों का कहना है कि प्रशासन हर वर्ष सिर्फ आश्वासन देकर चला जाता है और प्रत्येक वर्ष उन्हें बाढ़ का कहर झेलना पड़ता है। काश कोई बड़ा नेता बागबेड़ा भी आता… तो आज यह दिन उन्हें ना देखना पड़ता।