Jamshedpur: आजसू छात्र संघ के जिला प्रभारी दीपक पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कार कहा है की ग्रेजुएट कॉलेज के प्राचार्य बी येन प्रसाद का विरोध सर्व प्रथम आजसू ने ही किया था। ये ऐसे लोग थे जिन्होंने कई कॉलेज में अनात्मीयता और भ्रष्टाचार का नीव रखकर आगे बढे पर छात्र सब इनके संबंध में जानकार सहयोग किया फिर भी इन्होंने ग्रेजुएट कॉलेज में सभी कर्मचारी और छात्र नेता से दूरब्यहवार करते रहे। अब संघ ऐसे प्राचार्य को बधाई कल देगा जिन्होंने कॉलेज के बारे में सोचा और कॉलेज के छात्रा के लिए काम किया हो। कल उनका स्वागत जोरदार तरीके से किया जायेगा।
Jamshedpur East: जमशेदपुर पूर्वी सीट पर कौन मारेगा बाजी? बहुरानी या डॉक्टर साहब?
Jamshedpur East: जमशेदपुर पूर्वी सीट झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। इस बार इस सीट से...