Jamshedpur: ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के द्वारा नीट 2024 के परीक्षा में हुए धांधली के विरोध में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई एवं छात्रों के भविष्य को बचाने की मांग देश के प्रधानमंत्री के समक्ष रखी गई है। इनके द्वारा जमशेदपुर जिले के उपायुक्त के माध्यम से यह मांग पत्र सौंपा गया है। उन्होंने कहा की नीट की परीक्षा एक ऐसी परीक्षा है जो होनहार छात्र अपने दम पर निकालते है और उन्हें बेहतर से बेहतर मेडिकल कालेजों में दाखिला मिलता है, लेकिन परीक्षा मे हुए पेपर लिक सीधे तौर पर शिक्षण संस्थाओं के धांधली को दर्शाता है, और स्पष्ट कहा जा सकता है की बड़े लोगों को लाभ पहुँचाने हेतु यह धांधली की गई है। ऐसे मे इस पुरे प्रकरण की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए साथ ही दोषियों पर कड़ी से कड़ी करवाई होनी चाहिए।
Tata motors: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री समेत 137 लोगों ने ख़रीदा नामांकन पत्र
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट की अधिकृत यूनियन टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनावी कार्यक्रम चल रहा है. उसी...