Jamshedpur accident: पोटका थाना अंतर्गत टाटा-हाता मुख्य मार्ग पर तुरी के पास गुरुवार तड़के पांच बजे दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की एक ट्रक का चालक ट्रक के अंदर ही फंस गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से चालक को बाहर निकालकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया पर चालक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
मृतक बिहार के गया जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को एमजीएम अस्पताल के शव गृह में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी है. परिजन जमशेदपुर के लिए रवाना हो चुके है.
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।