Jamshedpur: साकची स्थित एमजीएम अस्पताल के 3 भवन हवा में झूल रहे हैं और कभी भी गिर सकते है, परिसर में ही सवा 400 करोड़ से नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए कैंपस में जोर-शोर से काम चल रहा है। जेसीबी से लगातार खुदाई की जा रही है, ताकि मजबूत फाउंडेशन दिया जा सके। खुदाई के दौरान ब्लड बैंक, बिजली कंट्रोल रूम, कैदी वार्ड के नीचे की मिट्टी को हटाया जा रहा है, जिससे ये तीनों भवन हवा में झूल रहे हैं।
तीन दिन पहले कैदी वार्ड का एक हिस्सा खुदाई के दौरान गिर चुका है, फिर भी अस्पताल प्रबंधन इससे सबक नहीं ले रहा है। ब्लड बैंक की बिल्डिंग पहले से कंडम घोषित है, क्योंकि यह अस्पताल का सबसे पुराना भवन है और इसमें जगह-जगह दरार आ रही है। बाहर और भीतर में कई स्थानों पर दीवार, छज्जा, सीलिंग टूट कर गिर रहे हैं। ऐसे में जर्जर भवन के नीचे की मिट्टी हटाने से ब्लड बैंक के धंसने की संभावना है। अस्पताल निर्माण करा रही एजेंसी ने पहले पूरे अस्पताल को खाली करने को कहा था, ताकि निर्बाध तरीके से काम हो सके, लेकिन अस्पताल का अन्यत्र शिफ्ट करने की एक साल से योजना ही बन रही है। इस दौरान एजेंसी ने काम में तेजी लाई तो पुराने भवन टूट कर क्षतिग्रस्त होने लगे। लोहे का एंगल लगाकर किया गया सुरक्षित: कैदी वार्ड के ऊपर गायनिक और मेडिसिन विभाग चलता है। कैदी वार्ड के बरामदे का हिस्सा ढहने से पूरे भवन की नींव कमजोर हुई है। इसे सुरक्षित करने के लिए लोहे का एंगल देकर उसे सुरक्षित किया गया है, ताकि क्षतिग्रस्त इलाके में कोई आ-जा नहीं सके और कैदियों की सुरक्षा भी हो सके। निर्माण एजेंसी गायनिक, मेडिसिन, इमरजेंसी समेत अन्य वार्डों को तोड़ने की अनुमति मांग रही है। लेकिन अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जब तक इन विभागों को अन्यत्र कहीं शिफ्ट नहीं किया जाता है, तब तक वाडों को तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सिदगोड़ा स्थित प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में अस्थाई तौर पर कुछ विभागों को शिफ्ट करने के लिए डीसी ने एक कमेटी बनाई है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही शिफ्टिंग पर निर्णय होगा।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41