Jamalpur Temple Rituals: आदित्यपुर: नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 स्थित शिव हनुमान मंदिर, अमृतनगर जमालपुर में शनिवार को मंदिर के स्थापना दिवस पर धार्मिक उल्लास और भक्ति भाव से परिपूर्ण जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं और बच्चियां दोमुहानी नदी के पवित्र संगम से जल भरकर पदयात्रा के रूप में मंदिर पहुंचीं और भगवान शिव के शिवलिंग पर विधिवत जलाभिषेक किया।
शिवलिंग पर जलाभिषेक‚ 24 घंटे हरिकीर्तन
मंदिर परिसर में भक्तों के लिए आध्यात्मिक माहौल तैयार करते हुए 24 घंटे तक हरिकीर्तन का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय ग्रामवासियों और श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरे क्षेत्र में सुबह से ही धार्मिक गीतों और मंत्रों की गूंज रही, जिससे वातावरण भक्तिमय बना रहा।

परंपरा के अनुसार हर वर्ष होता है आयोजन
मंदिर कमिटी के सक्रिय सदस्य काशीनाथ सिंह ने जानकारी दी कि यह आयोजन हर वर्ष मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर किया जाता है। उन्होंने बताया कि “यह सिर्फ एक पूजा नहीं बल्कि सामाजिक और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक है, जिसमें गांव की महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं।”

भव्य महाभोग और ग्रामवासियों की सहभागिता
पूजा की विधि पूरी होने के उपरांत, शनिवार को महाभोग का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर अशोक सिंह, बुलेट नारायण सिंह, राजेश सिंह, रमेश शर्मा, फूलन सिंह, मिथलेश शर्मा, मुंद्रिका चौधरी, शिवबालक मौर्य, मुन्ना यादव सहित मंदिर के पुरोहित एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर आयोजन को सफल और भव्य स्वरूप प्रदान किया।