Jal Jeevan Mission/जमशेदपुर: जल जीवन मिशन के तहत इस्तेमाल होने वाले पाइपों की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना 24 अप्रैल की है, जब एमजीएम थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक छह चक्का ट्रक में जल जीवन मिशन के 90 पाइप चोरी कर ले जाए जा रहे हैं।सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए ट्रक का पीछा किया और उसे रोककर तलाशी ली।
ट्रक से करीब छह लाख रुपये मूल्य के 90 पाइप बरामद किए गए। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों — परशुराम प्रसाद और रविंद्र कुमार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने बताया कि दोनों आरोपी जल जीवन मिशन की योजना के लिए लाए गए पाइपों को चोरी कर ले जा रहे थे।
फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है कि चोरी में और कौन-कौन शामिल है।