Jackal Rescued Safely: झारखंड के सरायकेला जिले में बुधवार सुबह एक मादा सियार को रेस्क्यू कर उसकी जान बचा ली गई। वन विभाग को सुबह करीब 7:00 बजे सूचना मिली कि एक सियार एक गहरे कुएं में गिर गई है। तुरंत ही एक रेस्क्यू टीम गठित की गई, जिसका नेतृत्व प्रसिद्ध स्नेक कैचर राजा बारीक ने किया।
रेस्क्यू में लगी एक घंटे की मशक्कत
करीब एक घंटे के सतत प्रयासों के बाद टीम ने मादा सियार को सुरक्षित रूप से कुएं से बाहर निकाला। बचाव कार्य के दौरान वनकर्मियों ने पूरी सतर्कता और तकनीकी दक्षता का परिचय दिया।
स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जंगल में छोड़ा गया
रेस्क्यू के बाद सियार को वन विभाग कार्यालय लाया गया, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्थिति सामान्य पाए जाने पर उसे दोबारा सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
स्थानीयों ने की सराहना
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और वन विभाग के इस तत्पर और सजग प्रयास की सराहना की। लोगों ने कहा कि यदि समय रहते विभाग सक्रिय नहीं होता, तो सियार की जान जा सकती थी।