धनबाद के कतरास पचगढ़ी बाजार स्थित मस्जिद पट्टी की रहने वाली कशिश परवीन ने 469 अंक लाकर स्टेट टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। डीएवी प्लस टू हाईस्कूल कतरासगढ़ की छात्रा कशिश ने प्रारंभिक पढ़ाई ज्ञान शिशु मंदिर पचगढ़ी बाजार से की थी। इसके बाद दसवीं बर्ड्स गार्डन स्कूल राजगंज से की थी, उस समय में कोरोना काल होने के कारण उसे पास होने का प्रमाण पत्र मिला था। इंटर के बाद वह सिविल सर्विसेस की तैयारी करेगी। वह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। कशिश ने बताया वह प्रतिदिन 8 घंटे पढ़ती है। जब वह इंटर की परीक्षा देने जा रही थी तो अचानक तबीयत खराब हो गई थी। इसके बावजूद परिश्रम कर परीक्षा दी।
कशिश को 6 माह की उम्र में कोलकाता से उसकी नानी शम्मा खातून कतरास की मस्जिद पट्टी स्थित अपने घर में लायी थी । नानी ने ही उसकी परवरिश की। कशिश के पिता मो. मुमताज कोलकाता में ही कपड़े की दुकान चलाते हैं। कशिश ने कहा, नियमित पढ़ाई करें। इससे प्रश्न का उत्तर लंबे समय तक याद रहता है। कशिश ने सफलता का श्रेय नाना मो कलीमुद्दीन, मामा मो. कलाम, मामी रूबी खातून, मामा मो. को दिया।
नाना कलीमुद्दीन फुटपाथ पर सब्जी बेचते हैं। कशिश परवीन ने मुश्किल परिस्थितियों में अपनी मेहनत के बूते यह कामयाबी हासिल की है। कशिश परवीन आईएएस बनना चाहती हैं। उनका सपना उच्च शिक्षा हासिल करके प्रशासनिक सेवा में जाना है। गौरतलब है कि मंगलवार को जैक बोर्ड ने इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का परिणाम जारी किया। इंटर आर्ट्स में राज्यभर में 95.97 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता पाई।
Jharkhand Student Protest: झारखंड में इंटर कॉलेज बंदी के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन, शिक्षा विभाग में तालाबंदी
Jharkhand Student Protest: झारखंड में इंटर कॉलेजों को बंद किए जाने के विरोध में छात्रों में भारी नाराजगी देखी जा...