India weather update cylone: चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ भीषण चक्रवाती तूफान से ‘अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान’ में बदल गया है. आईएमडी के मुताबिक, चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ 14 जून की सुबह तक उत्तर की ओर बढ़ेगा. इसके बाद चक्रवाती तूफान के उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है. यह चक्रवाती तूफान 15 जून की दोपहर को गुजरात के सौराष्ट्र, कच्छ और मांडवी एवं पाकिस्तान के कराची पहुंच जायेगा. इस दौरान यहां 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
15 जून तक मछुआरों को सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय क्षेत्रों में ना जाने का निर्देश
मौसम विभाग कार्यालय ने चक्रवाती तूफान को लेकर सौराष्ट्र, कच्छ, महाराष्ट्र, गोवा समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 15 जून तक सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय क्षेत्रों में मछली पकड़ने संबंधी गतिविधियों को पूरी तरह से रोकने की सलाह दी है. मछुआरों को 12 से 15 जून के बीच मध्य अरब सागर और उत्तरी अरब सागर तथा 15 जून तक सौराष्ट्र-कच्छ तटों के पास नहीं जाने का निर्देश दिया है. आईएमडी ने समुद्र में गये लोगों को तट पर लौटने और अपतटीय एवं तटवर्ती गतिविधियों को विवेकपूर्ण ढंग से नियंत्रित करने की सलाह दी है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, चक्रवाती तूफान शुरुआती दिनों में तेजी से मजबूत हुआ और अरब सागर के गर्म होने के कारण यह मजबूती बरकरार रही.