India press Freedom/जमशेदपुर:ऑल इंडिया सीनियर मीडिया जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (AISMJWA) के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने पत्रकारों की सुरक्षा और कल्याण के लिए विशेष कानून और योजनाओं की मांग की है।
जमशेदपुर के तुलसी भवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अब तक 68 पत्रकारों की हत्या और 500 से अधिक पर आपराधिक मामले दर्ज होना गंभीर चिंता का विषय है।भाटिया ने चार मुख्य मांगें रखीं—पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए, आयुष्मान भारत योजना का लाभ पत्रकारों को मिले, पेंशन योजना शुरू हो और पत्रकारों की मान्यता समिति का पारदर्शी पुनर्गठन हो। उन्होंने चेताया कि अगर सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो पत्रकार राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे।