IED Recovery/ चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जराइकेला थाना क्षेत्र के बाबूडेरा वनग्राम के समीप जंगल में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा बिछाए गए पाँच शक्तिशाली आईईडी विस्फोटकों को बरामद किया गया है।
इसके अलावा सुरक्षाबलों ने 11 नक्सली बंकर और 6 मोर्चा को भी ध्वस्त कर दिया है।यह कार्रवाई जिला पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान की गई। बरामद विस्फोटकों में 15 किलो का एक, 10 किलो के दो, 5 किलो के दो और 4 किलो के दो आईईडी शामिल हैं।

इनके साथ-साथ जिंदा कारतूस, पाइप, लेथ मशीन, बैटरी, तार समेत कई नक्सली उपकरण बरामद हुए हैं।मंगलवार को इसी तरह की एक अन्य कार्रवाई में टोंटो थाना क्षेत्र के बकराबेड़ा वनग्राम से भी दो आईईडी विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ध्वस्त बंकरों में भाकपा माओवादी के वांछित नेता मिसिर बेसरा और उसकी टीम के रुकने की व्यवस्था थी। इन बंकरों का आकार क्रमशः 25×35 फीट, 20×25 फीट और 15×20 फीट था। बरामद विस्फोटकों को सुरक्षा कारणों से मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया है।