IED Recovery Saranda: (चाईबासा) पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा और सरायकेला-खरसावां की सीमा से लगे टोकलो थाना क्षेत्र में स्थित कोटसोना और लांजी के जंगली पहाड़ी इलाकों में सोमवार को संयुक्त सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। भाकपा (माओवादी) संगठन की विध्वंसक योजना को नाकाम करते हुए पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने कुल 16 शक्तिशाली आईईडी बरामद किए हैं, जिनका वजन लगभग दो किलो प्रति यूनिट था। इन सभी विस्फोटकों को सुरक्षा की दृष्टि से बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।
यह अभियान चाईबासा पुलिस, सरायकेला-खरसावां पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन की साझा कार्रवाई के तहत अंजाम दिया गया। पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी दस्ता क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहा है और उन्होंने आईईडी को जंगलों में छिपाकर रखा है। इसी सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन की रणनीति तैयार की गई थी।
अधिकारियों के अनुसार, इस इलाके में माओवादी संगठन के कुख्यात नेता जैसे मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत और रापा मुंडा सहित कई अन्य उग्रवादी अपने दस्ते के साथ सक्रिय हैं। इनकी उपस्थिति के मद्देनज़र अभियान को अत्यंत सावधानी और रणनीतिक ढंग से संचालित किया गया।
सुरक्षा बलों की इस सतर्क कार्रवाई ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया और क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों पर लगाम कसने की दिशा में अहम कदम साबित हुआ। पुलिस ने बताया कि फिलहाल संयुक्त तलाशी अभियान जारी है और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बहाल रखा जा सके।