ICSE 2025 India Topper : जमशेदपुर की बेटी शांभवी जायसवाल ने ICSE 2025 परीक्षा में देशभर में टॉप कर एक नया इतिहास रच दिया है। शांभवी को परीक्षा के सभी विषयों में सौ प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं, जिससे न केवल शहर बल्कि झारखंड का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है।इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए शुक्रवार को परी सदन, जमशेदपुर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने स्वयं शांभवी को सम्मानित किया। मंत्री ने शांभवी को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक सौंपा, जिसे छात्रा अपनी आगे की शिक्षा में उपयोग करेगी।इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा, “यह सिर्फ शांभवी की नहीं, बल्कि पूरे राज्य की उपलब्धि है।
हम उनके माता-पिता का विशेष धन्यवाद करते हैं, जिनकी प्रेरणा और समर्थन से शांभवी ने यह मुकाम हासिल किया। राज्य सरकार छात्रा के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव मदद को तैयार है।”सम्मान समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षकगण और शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने गुलदस्ता देकर शांभवी का हौसला बढ़ाया और उज्जवल भविष्य की कामना की।