High‑Voltage Fatality: रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जब स्थानीय निवासी और अनुभवी बिजली मिस्त्री उमेश महतो हाई-वोल्टेज लाइन की मरम्मत करते समय 11,000 वोल्ट की विद्युत धारा की चपेट में आ गए। यह घटना तब हुई जब वे बिना बिजली आपूर्ति बंद किए खंभे पर चढ़कर काम कर रहे थे। अचानक करंट के प्रवाहित होने के परिणामस्वरूप उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण व आक्रोशित परिजन मौके पर पहुंच गए और बिजली विभाग तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। उन्होंने विभाग की कथित लापरवाही हाई-वोल्टेज लाइन के पास काम की अनुमति देने पर सवाल उठाते हुए न्याय और पर्याप्त मुआवजे की जोरदार मांग की। पुलिस ने तुंरत पहुंचकर स्थिति को काबू में किया, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है ।

पुलिस ने बताया कि मृतक उमेश महतो इसी क्षेत्र के आनंदी गांव के रहने वाले थे और अक्सर बिजली की मरम्मत का काम करते थे, लेकिन इस बार सुरक्षा के मानकों की अनदेखी ने उन्हें जान से हाथ धोना पड़ा। ग्रामीणों में यह भावना उभर रही है कि यदि विभाग समय पर बिजली कट न करता और सुरक्षा प्रोटोकॉल पर पालन होता, तो यह अनहोनी टल सकती थी ।
अब ग्रामीणों की मांग है कि जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और मुआवज़ा तुरंत जारी हो, जिससे ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सके। प्रशासन का कहना है कि घटना की फॉरेंसिक जांच के बाद दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
