मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी, पूर्व सीएम और बरहेट के विधायक हेमंत सोरेन के खिलाफ ED (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा दर्ज शिकायत वाद (कंप्लेन केस) पर रांची सिविल कोर्ट के CJM (मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) की कोर्ट में अब 18 मई को सुनवाई होगी. अब तक हुई सुनवाई में कोर्ट ने प्रथम दृष्टया (प्राइमा फेसी) से यह माना है कि हेमंत सोरेन ने ED के समन का उलंघन किया.
दरअसल जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को 10 समन जारी किया था. लेकिन हेमंत सोरेन सिर्फ दो समन पर पेश हुए थे. आठ समन पर वह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे. जिसे समन की अवहेलना माना गया है. इस मामले में हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट का रूख कर चुके हैं.