Gurudwara Theft Caught:जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सरजामदा स्थित एक गुरुद्वारा साहिब में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर गुरुद्वारा परिसर में घुसे और दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 40 से 45 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात गुरुद्वारा परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हो गई है।
सुबह दी गई पुलिस को सूचना‚ मौके पर नहीं पहुंची टीम
गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा सुबह करीब 5 बजे पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, लेकिन घंटों गुजर जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों और गुरुद्वारा समिति में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बेहद कम है।

गुरुद्वारा प्रधान ने जताया आक्रोश‚ असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग
गुरुद्वारा प्रधान ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से नशेड़ी और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत पहले भी कई बार पुलिस से की थी, लेकिन न तो कोई कार्रवाई हुई और न ही गश्ती में सुधार आया। उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही और अपराधियों के बढ़ते हौसले अब धार्मिक स्थलों को भी असुरक्षित बना रहे हैं।

सिख समुदाय में आक्रोश‚ हालिया चोरियों पर भी उठे सवाल
घटना के बाद स्थानीय सिख समुदाय में भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि बीते कुछ हफ्तों में क्षेत्र में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन न तो पुलिस ने किसी मामले का खुलासा किया और न ही कोई गिरफ्तारी हुई। इससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और अब वे बिना किसी डर के मंदिरों और गुरुद्वारों को भी निशाना बना रहे हैं।
सीसीटीवी फुटेज से पहचान की उम्मीद‚ जांच शुरू
फिलहाल गुरुद्वारा प्रशासन ने चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया है और जल्द आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।