Green Revolution Day: करीम सिटी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा हरित क्रांति दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें छात्रों ने पर्यावरण और कृषि के महत्व को रेखांकित करते हुए विविध विषयों पर अत्यंत रचनात्मक पोस्टर प्रस्तुत किए।
पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों ने बटोरी सराहना‚ विजेताओं को मिला सम्मान
इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ खुर्शीद अनवर खान एवं भूगोल विभाग की प्राध्यापिका फरजाना अंजुम ने निभाई। उनके निर्णय के अनुसार अनीता सोरेन को प्रथम‚ टिका रामदेव को द्वितीय और युसरा यासमीन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज के हाथों भव्य रूप से प्रदान किए गए।
डॉ स्वामीनाथन को किया गया याद‚ कृषि क्रांति को बताया मील का पत्थर
विभागाध्यक्ष डॉ शर्मिला चक्रवर्ती ने सभा को संबोधित करते हुए हरित क्रांति दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हरित क्रांति के जनक डॉ एमएस स्वामीनाथन के योगदान को चिरस्मरणीय बनाए रखने हेतु उनके जन्मदिन 7 अगस्त को यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि हरित क्रांति ने भारत को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया।
प्राचार्य ने कृषि में बदलावों पर डाला प्रकाश‚ विभाग को दी बधाई
कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हरित क्रांति ने भारत में कृषि के आधुनिकरण‚ खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि और किसानों की आय बढ़ाने में निर्णायक भूमिका निभाई है। उन्होंने इस आयोजन के लिए विभाग की सराहना की और छात्रों को प्रेरणादायक संदेश दिए।
शिक्षकों और छात्रों की व्यापक भागीदारी से कार्यक्रम रहा सफल
इस कार्यक्रम में डॉ शशि प्रभा‚ डॉ एच के शाह‚ डॉ पीसी बनर्जी‚ डॉ असगर खान और प्रोफेसर मोहम्मद ईसा समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के आयोजन में खुर्शीद आलम की भूमिका सराहनीय रही‚ जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।