Gopalganj : गोपालगंज पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चौकीदार हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में तैनात चौकीदार को शराब तस्करों को जेल भेजने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. पुलिस ने दावा किया है कि शराब तस्करों ने जेल भेजने के प्रतिशोध में चौकीदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. दरअसल बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में तैनात चौकीदार झमिंद्र राय का शव मंगलवार को सोनवलिया गांव के पास से बरामद किया गया था. राय एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे. तभी रास्ते मे अपराधियों ने उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने तत्काल एक विशेष जांच टीम का गठन किया और पुलिस ने जांच शुरू की.
चौकीदार की हत्या करने वाले पिता व पुत्र गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद
अवधेश दीक्षित ने बताया कि गम्हरिया गांव निवासी सुरेंद्र राय को पुलिस ने अगस्त महीने में शराब के साथ गिरफ्तार किया था. अक्तूबर माह में जेल से बाहर निकलने के बाद सुरेंद्र राय ने अपने बेटे बिकेश के साथ मिलकर चौकीदार की हत्या की प्लानिंग की. उसे आशंका थी कि चौकीदार की सूचना के बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. जिसको लेकर वह चौकीदार झमिंद्र राय से बदला लेने के फिराक में था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोमवार की रात झमिंद्र राय एक शादी समारोह से जब लौट रहे थे, तब सुरेंद्र राय और उनके पुत्र बिकेश कुमार ने चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी. इस मामले में पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने चौकीदार से लूटी गयी बाईक, मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त चाकू के अलावा एक देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है.
छापेमारी करने गांव पहुंची पुलिस पर बिकेश ने चलायी गोली
अवधेश दीक्षित ने बताया कि चौकीदार हत्याकांड मामले में छापेमारी करने पुलिस जब मंगलवार की देर रात गम्हरिया गांव में पहुंची, तब बिकेश कुमार ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिसमें बिकेश को पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. एसपी दीक्षित ने बताया कि न्यायालय में शीघ्र ही चार्जशीट सौंपते हुए स्पीडी ट्रायल चलाने के लिए पुलिस की ओर से अनुशंसा की जायेगी और जांच टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.