Golmuri police operation : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक संगठित आपराधिक गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा। ये सभी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।गिरफ्तार अपराधियों में वीर सिंह उर्फ पंडित (नामदा बस्ती, गोलमुरी), राजा यादव, विक्की सिंह उर्फ कुचबू (ओल्ड वीआईएस कंपनी, आदित्यपुर) और एक अन्य शामिल हैं।
पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टा, आठ कारतूस, तीन मोबाइल और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई थी। थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा कि अपराधियों से पूछताछ जारी है और उनके नेटवर्क की जांच की जा रही है।गिरफ्तार अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उनके खिलाफ जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों—टेल्को, सोनारी, बर्मामाइंस, सीतारामडेरा और बिष्टुपुर—में कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, हत्या की साजिश और अवैध हथियार रखना शामिल है।