Godda Firing/ महगामा (गोड्डा): महगामा थाना अंतर्गत वनरचुआ गांव शनिवार रात गोलियों की आवाज से दहल उठा। चर्चित सच्चिदानंद मिश्रा उर्फ सच्चो मिश्रा हत्याकांड के आरोपी श्याम झा पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया।
हमलावरों ने बेहद नजदीक से श्याम झा के जबड़े के नीचे गोली मारी, जो गर्दन के पिछले हिस्से को चीरते हुए निकल गई।घटना के तुरंत बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल श्याम झा को महगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अंजुम ने बताया कि गोली की दिशा और प्रभाव को देखते हुए स्थिति नाजुक बनी हुई है।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन इलाके में तनाव का माहौल है।