Girls Injured Voltas: वोल्टास बिल्डिंग के पास बुधवार देर रात एक स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें सवार तीन युवतियों में से दो गंभीर रूप से घायल हो गईं।
क्या हुआ‚ कहां हुआ
हादसा बुधवार रात करीब 11:15 बजे हुआ, जब तीन युवतियां स्कूटी पर सवार होकर किसी दिशा में जा रही थीं। वोल्टास बिल्डिंग के पास स्कूटी असंतुलित होकर सीधा डिवाइडर से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वाहन की रफ्तार अधिक थी और नियंत्रण खो जाने से यह हादसा हुआ।
PCR वैन ने निभाई जिम्मेदारी‚
घायलों को भेजा टीएमएचघटना की सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) वैन मौके पर पहुंची और तीनों युवतियों को तुरंत टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि दो युवतियों की स्थिति नाजुक है, जबकि तीसरी को हल्की चोटें आई हैं।