Giridih Robbery Clase : जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत केनारी गांव में मंगलवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने एक महिला और उसके बेटे को निशाना बनाते हुए करीब साढ़े तीन लाख रुपये की संपत्ति लूट ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।घटना की पीड़िता लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि जब वारदात हुई, उस वक्त घर में केवल वह और उनका बेटा मौजूद थे।
परिवार के अन्य सदस्य एक रिश्तेदार के घर पूजा कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात लगभग 12 बजे चार अज्ञात अपराधी घर में दाखिल हुए, जबकि एक व्यक्ति बाहर निगरानी में खड़ा था।लक्ष्मी कुमारी के अनुसार, अपराधियों ने धारदार हथियार दिखाकर उन्हें और बेटे को डराया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने तिजोरी और आलमीरा तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के गहने, कांसे और पीतल के बर्तन समेत करीब 3.5 लाख रुपये मूल्य का सामान लूट लिया।अपराधी सीढ़ी के दरवाजे की कुंडी के पास दीवार तोड़कर अंदर घुसे थे। घटना के तुरंत बाद लक्ष्मी कुमारी ने पुलिस को सूचना दी। ताराटांड़ थाना की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है।
पीड़िता ने थाना में लिखित आवेदन भी दिया है।इस संबंध में एसडीपीओ चितवाहाँ उरांव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला चोरी और डकैती का प्रतीत हो रहा है। चार अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने की पुष्टि हुई है। पुलिस सक्रिय रूप से जांच में जुटी हुई है और शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही गई है।घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने गांव में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।