Giridih Road Accident: गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मधवा टोल टैक्स के समीप बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसा उस समय हुआ जब स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार लोग अषाढ़ी पूजा का प्रसाद खाकर लौट रहे थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार नवडीहा ओपी क्षेत्र के जंगरीडीह से लिलो तुरी अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर गांव स्थित भतीजी के घर अषाढ़ी पूजा में शामिल होने गए थे। रात में प्रसाद ग्रहण करने के बाद सभी लोग एक स्विफ्ट डिजायर कार से लौट रहे थे।
जैसे ही वाहन मधवा टोल टैक्स के पास पहुंची, एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी।हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही लिलो तुरी, छोटू तुरी और राजन तुरी (पिता-पुत्र) की मौत हो गई। दो महिलाएं—संगीता देवी और सोनी देवी—गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तत्काल स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया गया।मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे के बाद परिजनों के चीत्कार से अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।