Giridih: गिरिडीह पुलिस की ओर से लगातार साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का अभियान जारी है.जिसके कारण पुलिस को साइबर अपराधियों को जेल भेजने में लगातार सफलता मिल रही है. ऐसी ही सफलता गिरिडीह पुलिस को आज मिली है.जिसमें गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने गुप्त सूचना के आधार पर छपेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ़्तार किया है.
पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को दौड़ा कर पकड़ा
पुलिस को सूचना मिली थी कि ताराटांड़ थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कुछ साइबर अपराधी एसबीआई के जाली वेबसाइट बनाकर लोगों के पास लिंक भेज कर ठगी का काम कर रहे हैं.जिसके बाद साइबर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठन करते हुए छापेमारी अभियान शुरू की गई.जहां ताराटांड़ से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली.हालांकि पुलिस को देखते ही तीनों भागने की कोशिश करने लगे,, लेकिन पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया.
अपराधियों के पास से तीन मोबाइल सेट तथा 18 सिम की बरामदगी की गई है
इस बात की सूचना गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर दी और बताया कि यह तीनों साइबर अपराधियों के मोबाइल से मिले डॉक्यूमेंट के आधार पर माना जा रहा है कि इनलोगो ने बहुत लोगो से लूट की है. इन तीनों साइबर अपराधियों के पास से तीन मोबाइल सेट तथा 18 सिम की बरामदगी की गई है. बताया कि साइबर अपराधियों के विरुद्ध आगे और भी कार्रवाई जारी है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41