Giridih: आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी दीपक शर्मा को मिली गुप्त के आधार पर बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए हरिहर धाम रोड के पास से रंजीत साव, सुधीर यादव, एंकर दास और मो. आरिफ को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार देशी कट्टा, गोली समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. रविवार को एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.
बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे
एसपी ने बताया कि हथियार खरीदकर दो मोटरसाईकिल में चार अज्ञात अपराधकर्मी बगोदर हरिहरधाम की ओर जा रहे थे. सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. जिसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने हरिहर धाम रोड पर सधन वाहन जांच अभियान प्रारम्भ किया और वाहन जांच के क्रम में बगोदर की ओर से दो मोटरसाईकिल में चार व्यक्ति पुलिस को वाहन चेकिंग देखकर, अपनी गाड़ी को वापस मोड़कर भागने लगे. जिसे उपलब्ध सशस्त्र बल के सहयोग से भाग रहे मोटरसाईकिल के पीछे बैठे एक व्यक्ति रंजीत कुमार को पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र से हथियार-गोली खरीदकर बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे. जहां से हथियार-गोली की खरीदी गयी है. जिसके बाद पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया.