GIRIDIH accident: गिरिडीह से एक हैरान जनक मामला सामने आ रहा है. जहां तालाब में डुबने से चार बच्चियों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार पांच बच्चियां करमा पूजा के लिए तालाब से बालू लाने गए थे. तभी यह दर्दनाक हाद्सा हो गया. वहीं एक बच्ची की हालत नाजूक बनी हुई है. (नीचे भी पढ़े)
घटना गिरिडीह के पचंबा थाना इलाके के बुढ़वा आहर तालाब की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार सभी बच्चियां तालाब से पूजा के लिए बालू लाने गयी थी. उसी दौरान एक बच्ची तालाब के गहरे पानी में चली गई. इसके बाद वह डूबने लगी थी. उसे डूबता देख एक-एक कर वहां मौजूद सभी बच्चियां पानी में छलांग लगा दी. लेकिन चारों बच्चिया डूब गई. बच्चियों की डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बच्ची के शव को पानी से बाहर निकाला. इसी दौरान एक बच्ची को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार सभी बच्चियां गिरिडीह के हंडाडीह गांव की रहने वाली है. बता दें कि इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है. वहीं बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सदर अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि चार बच्ची ताबाल में डूब ने से मौत हो गई है. वहीं एक बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है, डॉक्टरों की दिखा निर्देश में उसका इलाज किया जा रहा है.