दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने आज के.आर. चौधरी के साथ खड़गपुर मंडल के खड़गपुर-रानीताल खंड में विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।
अन्य विभागाध्यक्ष और मंडल अधिकारी भी इस निरीक्षण का हिस्सा रहे। श्री मिश्रा ने नारायणगढ़-रानीताल खंड के बीच तीसरी लाइन के चल रहे कार्यों और अमृत स्टेशनों की कार्य प्रगति का भी निरीक्षण और समीक्षा की। अपने निरीक्षण के दौरान, महाप्रबंधक ने नारायणगढ़, बखराबाद, बेल्दा, जलेश्वर, सोरो, बालेश्वर और रानीताल स्टेशनों पर स्टेशन, यात्री सुविधाओं और पैनल रूम का निरीक्षण किया।
उन्होंने नारायणगढ़-बखराबाद के बीच ब्रिज नंबर 176 पर चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। बालेश्वर स्टेशन पर श्री मिश्रा ने श्री चौधरी के साथ बालेश्वर के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के मीडियाकर्मियों को विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में बालेश्वर स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि बालेश्वर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना के लिए लगभग 197 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है और यह परियोजना मार्च 2026 तक पूरी होने की संभावना है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41